आबूरोड. आरपीएफ को रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में घूमते मिला बालक। |
आबूरोड @ अर्बुदांचल : जयपुर से एक बालक अनजान व्यक्ति के साथ आबूरोड स्टेशन आने और स्टेशन पर लावारिस हालत में घूमते पाए जाने पर आरपीएफ ने बालक को अग्रिम कार्रवाई के लिए बाल कल्याण समिति सिरोही को सुपुर्द किया।
आरपीएफ के अनुसार प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ज्योति कुमार सतीजा के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के तहत रविवार सुबह करीब 8.20 बजे रेलवे स्टेशन आबूरोड पर एएसआई सोहनसिंह, हैड कांस्टेबल सीताराम को गश्त के दौरान सवारी गाडी पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला के आगमन पर एक नाबालिग बालक लावारिस हालत में प्लेटफार्म-1 पर पालनपुर साईड में बैंच पर बैठे हुए पाया गया। बालक को आरपीएफ कार्मिकों ने पूछा तो बताया कि विश्वाकर्मा जयपुर से किसी अंजान व्यक्ति के साथ आया था। बालक को वेटिंग हाॅल में हैड काॅस्टेबल सीताराम के संरक्षण में बैठाकर चाय नाश्ता करवाया और बालक का नाम पता पूछा इसके बाद बालक का आबूरोड सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाकर उसे बाल कल्याण समिति सिरोही को सुपुर्द किया गया।
dafasdfa
जवाब देंहटाएं