सिरोही @ अर्बुदांचल : जिले के मंडार टोल नाके के पास एक ज्वलनशील गैस भरे टैंक में लीकेज होने से क्षेत्र में हडकम्प मच गया. सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी और अग्निशमन टीमें मौके पर पहुंची और टैंकर पर पानी का छिड़काव कर लीकेज पर काबू पाया गया.
जानकारी के अनुसार एलपीजी गैस से भरा टैंकर कांडला से हरियाणा जींद जा रहा था. तभी मंडार टोल नाके और सोनेला उआरा नदी के पास सोमवार सुबह 11 बजे टैंकर में लीकेज हो गया.दोनो तरफ एक एक किलोमीटर दूर यातायात को पुलिस प्रशासन ने रुकवाकर जिले की अग्निशमन टीम को सूचना दी. सिरोही कंट्रोल रूम के द्वारा आबूरोड अग्निशमन अधिकारी झालम सिंह को सूचना मिलने पर नगरपालिका अग्निशमन वाहन के साथ टीम को रवाना किया गया. टैंकर पर पानी का छिड़काव शुरू किया गया. बाद में फायर टीम नगर पालिका सिरोही, गैल इंडिया आबूरोड और एचपीसीएल पिंडवाड़ा की टेक्निकल टीम भी पहुँची और उसकी बाद कड़ी महनत से लीकेज पर क़ाबू पाया गया. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक को खोल दिया गया. थाना प्रभारी रविंद्रपालसिंह, यातायात प्रभारी दिनेशकुमार रावल समेत अधिकारी मौजूद थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment