-- श्रद्धालुओं ने सिरणवा पहाड़ी स्थित प्राचीन मंदिर में दर्शन कर
मांगी मन्नत
मातर माताजी के मेले में उपस्थित भक्त। |
सिरोही। श्री मातर माताजी अर्बुदा ट्रस्ट धाम सिरोही द्वारा सिरणवा पहाडी स्थित श्री मातर माताजी के वार्षिक मेले का आयोजन रविवार को किया गया। मेले में चढावा लेने वाले भक्तो का ट्रस्ट की ओर से साफा, माला, सॉल
द्वारा बहुमान किया गया। माताजी मेले में 36 कौम के लोगो हेतु एवं बाहर से पधारे भक्तो हेतु जलपान सहित महाप्रसादी का आयोजन किया गया। दिन में भजन कलाकार प्रकाश माली गोयली ने भजनों की शानदार प्रस्तुती के साथ-साथ आगामी वार्षिक मेले के चढ़ावों की बोलियाँ लगवाई।
मातर माताजी के मेले में उपस्थित भक्त। |
ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल माली सनपुर ने पधारे हुए सभी भक्तो का आभार प्रकट किया। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में भक्तो की श्रद्धा व भामाशाहो के योगदान से मातर माताजी धाम के चहुंमुखी विकास के लिए सभी को धन्यवाद प्रकट किया। मेले में ट्रस्ट कि कार्यकारिणी से नेनाराम उपाध्यक्ष, मंछाराम कोषाध्यक्ष, जयन्तिलाल सचिव, पेपाराम उप कोषाध्यक्ष, हीरालाल, सुरेन्द्र सिंह, प्रकाश देवासी, दीपाराम सनपुर, खेताराम माली पूर्व अध्यक्ष, अमृत देवासी, भंवर सिंह, रमेश माली, सेसाराम, सुरेश कुमार, खुबाराम, राजेश, प्रकाश माली (एडवोकेट), भूरमल छीपा, रमेश माली, शंकर मेघवाल, नेमाराम देवासी, रामलाल छीपा, प्रेमाराम माली, भोपाल सिंह, वालाराम, तलकाराम, साकलाराम, छोगाराम, गजाराम, मोहनलाल, विक्रम, भीमाराम, डुंगाराम, राजूभाई सुथार, प्रकाश, अमरा राम, चुन्नीलाल, तलसाराम, किशन देवासी, शंकर गरासिया सहित कई भक्तगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment