आबूरोड (Sirohi)
राज्य जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने ब्रह्माकुमारी संस्थान की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका व जीवन प्रबन्धन विशेषज्ञ राजयोगिनी बीके उषा से ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शांतिवन में मुलाकात की। समिति अध्यक्ष पाराशर ने संस्थान की गतिविधियों की जानकारी ली।
बीके उषा ने ब्रह्माकुमारी संस्थान की गतिविधियों से अवगत करवाते हुए कहा कि जब तक व्यक्ति का अंदर से विकास नहीं होगा, तब तक जीवन में उत्थान होना मुश्किल है। आज समाज में ऐसी घटनाएं हो रही है, जो मानव समाज पर धब्बा की तरह है। यह आसुरी मानसिकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि लोक कल्याणकारी नेतृत्व के लिए तनावों पर अंकुश लगाना जरूरी है। इससे व्यक्ति की रचनात्मकता समाप्त हो जाती है। इसके लिए जरूरी है कि अपनी दैनिक दिनचर्या और खानपान पर विशेष ध्यान दें। इससे मन शांत और निश्चिंतता की ओर जाता है। इसके लिए उन्होंने राजयोग सीखने के लिए प्रेरित किया।
बीके उषा ने पुखराज पराशर को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति-चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। पूर्व विधानसभा उपमुख्य सचेतक रतन देवासी, संस्थान के पीआरओ बीके कोमल, युवा बोर्ड के पदाधिकारियों समेत कई लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment