- कांग्रेस नेता के करीबी का बताया जा रहा है ट्रैक्टर, बड़ा सवाल क्या कांग्रेस नेता के नाम पर हो रहा था क्षेत्र में अवैध खनन
- आख़िर अब तक खनिज विभाग ने क्यों नही की पाण्डुरी गांव में अवैध पत्थर खनन पर पुख्ता कार्रवाई
सिरोही (आबूरोड) | माउंट आबू उपखण्ड अधिकारी व नगर सुधार न्यास आबू के सचिव कनिष्क कटारिया ने अवैध पत्थर खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पाण्डुरी गांव के रास्ते पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया। दिलचस्प बात यह है कि इस ट्रेक्टर के संचालक राजेश चौधरी शहर के एक कांग्रेस नेता के करीबी बताए जा रहे है। कई मौकों पर ट्रेक्टर संचालक इस कांग्रेस नेता के साथ दिखाई देते हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या पाण्डुरी गांव में हो रहा अवैध खनन इनकी शह पर चल रहा है। सूत्रों की माने तो ट्रैक्टर संचालक पिछले लंबे समय से अवैध बजरी व पत्थर खनन का कार्य इस इलाके में कर रहे हैं। पूरे मामले में खनिज विभाग की कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है। आख़िर क्यों अब तक विभाग ने इन अवैध खननकर्ताओं के खिलाफ कोई पुख्ता कार्रवाई की। क्या नेताजी के डर से अवैध खनन के कारोबार में लिप्त माफियाओं पर विभाग कार्रवाई से घबरा रहा है। पाण्डुरी गांव की बात करे तो यहां बड़े पैमाने पर अवैध खनन जोर शोर से चल रहा है। यहां कुछ पहाड़ियों को खुर्द-बुर्द कर पर्यावरण की भारी नुकसान पहुंचाया गया है। वहीं पाण्डुरी से गुजरने वाली बनास नदी में से भी पत्थर व बजरी चोरी कर बेची जा रही है। जिससे सरकार को करोड़ो के राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर ट्रेक्टर को सदर पुलिस को सुपुर्द कर खनिज। विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए सूचना दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment