संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी से मुलाकात का दृश्य (फाईल फोटो) |
आबूरोड (सिरोही)
टीवी जगत के नामचीन कलाकार तथा बिग बॉस के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के देहावसान से पूरे देश में शोक की लहर है। सिद्धार्थ शुक्ला बहुत ही अध्यात्म प्रेमी थे। वे राजयोग ध्यान सीखने पहली बार अपनी मॉं के साथ सन् 2017 में संस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय आबू रोड आये थे। तीन चार दिन तक रहकर वे एकांत में राजयोग का अभ्यास करना ज्यादा पसन्द करते थे। उनकी मॉं का लम्बे समय से जुड़ाव होने के कारण वे यहॉं सिद्धार्थ को लेकर आती थी। दूसरी बार वे जनवरीए 2018 में एक अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में शिरकत करने आये थे। वे तत्कालीन संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी से काफी बार मिले थे तथा उनसे अध्यात्म का चर्चा करते थे।
संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी से मुलाकात का दृश्य (फाईल फोटो) |
यही नहीं वे मुम्बई के विले पार्ले समेत कई सेवाकेन्द्रों पर जब भी समय मिलता थे वे जाते थे। ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने भी दुरूख जताया है। उन्होंने शोक संदेश में कहा कि उनका अचानक से जाना फिल्म इंडस्स्ट्री के लिए बड़ी क्षति है। मैं परमात्मा से प्रार्थना करती हूॅं कि परमात्मा उनकी आत्मा को शांति दे तथा शोकाकुल परिवार को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। पूरा ब्रह्माकुमारीज परिवार उनके साथ है।
related tags :
#RIPSIDDHARTHSHUKLA #ACTORSIDDHARTHSHUKLA #SIDHARTHSHUKLA #BRHMAKUMARIS #Deathofactor
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment