- आबूरोड आरपीएफ को मिली सफलता
आबूरोड (सिरोही)। रेलवे सुरक्षा बल आबूरोड ने मावल व अमीरगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन से केबल चोरी करने के मामले पिता पुत्र को गिरफ्तार किया। आरपीएफ ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई रेल सम्पत्ति बरामद की है।
रेलवे सुरक्षा बल अजमेर के मण्डल सुरक्षा आयुक्त के अनुसार रेलवे सिग्नल व टेलीकोम विभाग से सूचना मिली कि आबूरोड क्षेत्राधिकार में मावल व अमीरगढ के बीच रेल लाइनो पर रेलवे पुलिया संख्या-810 पर रेलवे की सिग्नल व टेलीकॉम विभाग की करीब 30 मीटर केबल चोरी हो गई है। इस पर उप निरीक्षक संदीप कुमार व गार्गी शर्मा, कांस्टेबल मुकेश व तेज सिंह मय टीम मौके पर पहुंची। चोरी हुई रेल सम्पति की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू किया। इस दौरान वकीलसिंह के झाड़ियों में छुपा में मिलने पर पूछताछ की गई। इसमे आरोपी वकील सिंह ने रेलवे सम्पति को अपने पिता हमीर सिंह के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। इस पर आरोपी के घर से अन्य चोरी की गई रेल सम्पति बरामद की गई। जिसकी कुल अनुमानित कीमत 11 हजार रुपए आंकी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment